ONEPLUS 5 स्मार्टफोन पर अमेज़न दे रही है ढेर सारे ऑफर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस द्वारा अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 5 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है. जिसका कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. OnePlus 5 को कंपनी द्वारा दो वेरियंट में लांच किया है. जिसमे पहला वेरियंट 6GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरज में दिया गया है. वही दूसरा वेरियंट 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है. इन दोनों वेरियंट की कीमत क्रमश कीमत 32,999 रुपए है व 37,999 रुपए है. जिसे अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी
इसमें दिए जाने वाले ऑफर्स के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर 1,500 रुपए का फ्लैट कैशबैक दिए जाने के साथ किंडल एप पर साइन इन कर 500 रुपए का प्रोमोशन क्रेडिट लिया जा सकता है. वही OnePlus 5 स्मार्टफोन की खरीदी पर वोडाफोन की ओर से 3 मीहनों के लिए 75जीबी डाटा और वोडाफोन प्ले मुफ्त दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दो दिन की गिरावट के बाद सोना हुआ 105 रुपये महंगा, 29 हजार के पार पहुंचा भाव
OnePlus 5 स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिसप्ले 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, इसे 6जीबी रैम और 8जीबी रैम वेरियंट में लांच किया जायेगा. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16MP है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20MP का लेंस दिया गया है. पावर के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गई है.