टेक्नोलॉजी

OnePlus 6T स्मार्टफोन को ‘फ्री’ में पाने का मौका, इन लोगों को मिलेगा मौका

हाल में लॉन्च हुए वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को फ्री में पाने का मौका है। लेकिन ये मौका केवल कुछ यूजर्स को मिलेगा। जानिए कैसे इस स्मार्टफोन को फ्री में हासिल कर सकते हैं।

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अमेरिका में अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 6टी को लॉन्च करने के लिए टी मोबाइल के साथ आधिकारिक साझेदारी की है। पहले दिन की सेल में स्मार्टफोन की बिक्री वनप्लस 6 के मुकाबले 86 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई है। हालांकि वनप्लस 6टी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो किसी अमेरिकी कैरियर के साथ लॉन्च किया गया है। ब्लैक फ्राइडे सेल से एक हफ्ते पहले ही टी मोबाइल ने Magenta Friday की घोषणा की है, जिसमें ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन लगभग फ्री मिल रहा है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन को आप फ्री में कैसे हासिल कर सकते हैं।

टी मोबाइल ने ब्लैक फ्राइडे सेल को टक्कर देने के लिए Magenta Friday की घोषणा की है। इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस, गैलेक्सी नोट 9 और अन्य फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन पर लगभग 750 डॉलर का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस सेल में प्रीमियम बजट स्मार्टफोन जैसे की वनप्लस 6टी को फ्री में प्राप्त किया जा सकता है। टेलीकॉम ऑपरेटर की साइट पर वनप्लस 6टी को 580 डॉलर में लिस्ट किया गया है। तो चलिए इस स्मार्टफोन को फ्री में खरीदने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

  • टी मोबाइल की Magenta Friday सेल 16 नवंबर को शुरू हो रही है।
  • टी मोबाइल के जरिए स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को एक अन्य स्मार्टफोन खरीदना होगा, जिससे मासिक क्रेडिट पर
  • वनप्लस 6 टी स्मार्टफोन को फ्री में प्राप्त किया जा सके।
  • इसके अतिरिक्त ग्राहकों को टी मोबाइल वन मिलेगा, जिसमें उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग, टेक्स्ट और डेटा मिलेगा।

बता दें कि वनप्लस 6 टी स्मार्टफोन के 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 41,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.41 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है, जो Adreno 630 जीपीयू से लैस होगा। ये स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में 3700 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button