टेक्नोलॉजीव्यापार

Amazon पर OnePlus स्मार्टफोन्स दे रहा शानदार ऑफर

मुंबई : भारतीय मार्केट में प्रीमियम फीचर्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर ऑफर करने के चलते OnePlus की नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। वैसे तो वनप्लस स्मार्टफोन्स पर बड़े प्राइस-कट का फायदा नहीं मिलता लेकिन इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर वनप्लस नॉर्ड लाइनअप के फोन सस्ते में ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम टॉप डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

अमेजन पर वनप्लस का यह पावरफुल फोन 24,999 रुपये में मिल रहा है और इसपर 2,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है। इसमें 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सिस्टम के अलावा सामने 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की 5500mAh बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है और यह Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है।

वनप्लस के इस दमदार स्मार्टफोन को 14,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके चलते इसकी कीमत 19,999 रुपये रह गई है। फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा मिलता है। MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 16GB रैम वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

बड़ी छूट के बाद यह फोन अमेजन पर 18,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ कैशबैक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी इस फोन पर दिया जाएगा। फोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा के अलावा Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

Related Articles

Back to top button