व्यापार
Online शॉपिंग के वक्त ध्यान रखें ये 8 बातें, वर्ना झेलना पड़ेगा नुकसान…
इन दिनों अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, शॉपक्लूस जैसी तमाम ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट दीपावली पर भारी छूट दे रही हैं। बस शॉपिंग करते वक्त इन बातों का जरूर ख्याल रखें।
धोखे से बचें
ऑन लाइन शॉपिंग के दौरान कई बार लोगों को धोखे का भी सामना करना पड़ा है। इसलिए हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स देंगे जिसे अपना कर आप कम समय में खरीददारी करके डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
लुभावने ऑफर
अक्टूबर का पहला सप्ताह ऑनलाइन शॉपिंग के नाम है। 2 अक्टूबर यानि सनडे से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे के जरिए ग्राहकों को लुभा रहा है। वहीं अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के जरिए लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है। इन सबके बीच स्नैपडील अपने नए अवतार में है और वह अनबॉक्स जिंदगी थीम के जरिए बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में है।
खरीददारी का हफ्ता
फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे ऑफर 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा जबकि अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर चलेगा। 2014 के दौरान फ्लिपकार्ट ने एक रुपए में खरीददारी का ऑफर दिया था। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी वह ऑफर वापस आ सकता है।
सेल टिप्स
भारी डिस्काउंट ऑफर और सेल के दौरान सबसे ज्यादा डर सामन के आउट ऑफ स्टॉक होने का रहता है। ऐसे में आपको खरीददारी जल्दी शुरू करनी चाहिए। आपको जो सामान लेना हो उसकी एक लिस्ट बना लें और फिर खरीददारी करें। जो भी सामान आपको पसंद आए उसे कार्ट में एड कर लें।
फिल्टर करें
आपको कौन सामान, किस ब्रांड का सामन और कितनी कीमत तक का सामन चाहिए सबसे पहले ये फिल्टर कर लें। फिल्टर में आपको आउट ऑफ स्टॉक का ऑप्शन भी मिलता है ऐसे करने आपको केवल उन्हीं सामानों की लिस्ट दिखेगी जो उपलब्ध होंगे। ऐसा करने से आप परेशानी से बचेंगे।
पेमेंट ऑप्शन
पेमेंट के लिए अगर आप पहले ही तैयारी कर लेते हैं तो आगे की प्रक्रिया आपके लिए आसान हो जाती है। कार्ड की डिटेल पहले से सेव करके रख लें या फिर वैलेट के जरिए पे करें। ऐसा करने से आपको तेजी से शॉपिंग करने में मदद मिलती है।
फायदे में भी फायदा खोजें
अगर आप क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड के जरिए खरीददारी करते हैं तो इसके बारे में पहले से जानकारी इकट्ठा कर लें। हर ई-कॉमर्स पोर्टल किसी ना किसी बैंक के कार्ड से खरीददारी करने पर ऑफर देता है। अगर आपके कार्ड पर बैंक की छूट मिल रही है तो ये आपके लिए अच्छी डील साबित हो सकती है।
सबसे जरूरी बात
ऑनलाइन शापिंग की सबसे जरूरी बात, जो जरूरी हो वही सामान खरीदें। ऑनलाइन शॉपिंग एक मायाजाल है यहां जाने के बाद आपको हर जगह डिस्काउंट दिखेगा। हर सामान आपको लुभाएगा लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि आप वह सामान खरींदे। अगर आपके पास पहले से ही वह सामान है तो आप ऐसी खरीददारी से बच सकते हैं। ध्यान रखें खरीददारी में आपके पैसे खर्च होते हैं बचत की बातें सिर्फ आभासी होती हैं इसलिए समझदारी से खरीददारी करें।