सोशल मीडिया के माध्यम बच्चों को दिया जा रहा ऑनलाइन होम वर्क
त्रिवेदीगंज बाराबंकी: कोरोना वायरस (कोविड 19) को दृष्टिगत रखते हुए बाराबंकी जनपद के शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंर्तगत हुसैनाबाद में प्राथमिक विद्यालय हुसैनाबाद के प्रधानाचार्या सरिता रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देश मे ब्याप्त अदृश्य महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए शिक्षा की अलख जगाये रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों की उपस्थिति के साथ मे बच्चों को लगातार शिक्षण का कार्य कराया जा रहा है ऐसे कर्तब्य निष्ठावान अध्यापकों से बच्चों के अभिभावकों एवं बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्सुकता व लग्न दिखाई दे रही है तो वहीं शिक्षा के स्तर को बढ़ावा दिया जा रहा है समाज मे ऐसे शिक्षाकों से विकाश खण्ड क्षेत्र के शिक्षको को प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिससे बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जा सके और बच्चे आगे चल कर भविष्य में कामयाबी को हासिल कर सकें वहीं जब प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या से बात की गई तो प्रधानाचार्या ने बताया कि कोराना वायरस को देखते हुए जनपद के सारे स्कूल कॉलेज बंद पड़े हुए है जिसको देखते हुए हैं लोगो ने वॉट्सएप पर अभिभावकों का ग्रुप बना कर बच्चो को होम वर्क दिया जाता है जिससे बच्चे घर में रहकर पढ़ाई कर सकें तो वहीं लोग बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं जिससे बच्चे आगे चल कर जिले का नाम रोशन करते हुए अपना भविष्य बना सकें।