उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन रहे पढ़ाई का माध्यम

बाराबंकी (राम सरन मौर्या) : एक ओर जहां संसाधनों की कमी दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने से बेसिक शिक्षा विभाग नौनिहालों को को शिक्षित करने की चुनौती फिर भी बेहद कम संसाधनों में बेसिक शिक्षा विभाग व्हाट्सएप ग्रुप और ऑन लाइन प्लेटफॉर्म के माध्यमों से छात्रों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है।कहते है कि पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।बेसिक शिक्षा का यह प्रयास निश्चित तौर पर आगे नई इबारत लिखेगा और इस इबारत को चरितार्थ कर करने की पहल की शुरुआत जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर शिक्षाक्षेत्र मसौली के खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल
ने अध्यापकों के सहयोग से शुरू कर दी है।

बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड19) महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन चल रहा है।सभी परिषदीय विद्यालय बंद है उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की महत्वाकांक्षी ई पाठशाला का संचालन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।उससे प्रेरणा लेकर शिक्षकों के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का समय व्यर्थ ना हो इसके लिए की ई पाठशाला मसौली ब्लॉक में शुरू करा दी गयी है। शिक्षकों ने व्हाट्सएप ग्रुप से छात्रों के अभिभावकों को जोड़ लिया है,ग्रुप के माध्यम से पाठ सामग्री भेजी जा रही है।वर्तमान समय में प्राइवेट एवं कान्वेंट स्कूलो में वाट्सप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन ई पाठशाला पिछले कई दिनों से चल रही है। प्राइवेट एवं कान्वेंट स्कूलो की तर्ज पर यूनिसेफ के माध्यम से तैयार एप के जरिये परिषदीय विद्यालयों में भी ई पाठशाला के माध्यम से पढाई हो रही है।खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अग्रिम आदेश तक स्कूल बंद है।ऐसे में इस बार नये छात्रों का प्रवेश बड़ी चुनौती था।इसे देखते हुए इस बार बच्चों का दाखिला ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभिभावक शिक्षकों से मोबाइल पर संपर्क करते हैं और उन्हें बच्चे की सारी जानकारी देते हैं। इसके बाद शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रवेश कर लेते हैं और एप के जरिये ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

बीईओ उदयमणि पटेल

बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करपिया, धरौली, मसौली , नेवला करसंडा प्राथमिक विद्यालय ज्वारीपुर, चन्दना, धरौली, करपिया, गड़रियापुरवा, अमदहा, सतविसावा, कोटवा, नेवला करसंडा, रजाईपुर, बरगदही, नयागांव, सदरुद्दीनपुर, सिकन्दरपुर, बजहा, देवकलिया आदि स्कूलो में वाट्सप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत हो चुकी है,शेष विद्यालयों के ग्रुप बनाये जा रहे है जल्द ही पूरे विकास खंड में ई पाठशाला का संचालन शुरू हो जाएगा।तमाम अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नही होने से कुछ समस्याएं जरूर आ रही है।

Related Articles

Back to top button