उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चिकित्सालयों में ओपीडी शुरू
लखनऊ: उत्तर रेलवे ने राजधानी लखनऊ के मंडलीय अस्पताल को छोड़कर अन्य सभी चिकित्सालयों की यूनिटों में शुक्रवार से ओपीडी शुरू कर दी है। लॉकडाउन के चलते लखनऊ मंडल के सभी चिकित्सालयों में इसके पहले इमरजेंसी सेवा ही मिल रही थी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएम सिन्हा ने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज डीआरएम कार्यालय स्थित हेल्थ यूनिट, लोको रनिंग शेड यूनिट,कैरिज एवं वैगन वर्कशॉप हेल्थ यूनिट में ओपीडी शुक्रवा सुबह नौ बजे से शुरू हो गई है। जबकि, चारबाग स्थित लोको कारखाने में सिर्फ वहां कार्यरत कर्मचारियों को ही इलाज की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ सहित मंडलीय अस्पताल को कोरोना चिकत्सालय बना देने से रेल कर्मचारियों, उनके आश्रितों और अवकाश प्राप्त कर्मियों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। लॉकडाउन की वजह से फीवर क्लीनिक और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर रेलकर्मियों को सलाह दे रहे थे। कर्मचारियों की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए डीआरएम संजय त्रिपाठी ने मण्डलीय अस्पताल को छोड़कर सभी अस्पतालों की हेल्थ यूनिटों को शुरू करने का आदेश जारी किया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अब अवकाश के दिनों को छोड़कर सभी हेल्थ यूनिटों में ओपीडी सुबह नौ बजे से एक बजे तक और शाम चार से पांच बजे तक चलेगी। ताकि लॉकडाउन में कर्मचारियों को इलाज कराने में दिक्कतें न होने पाए।
गौरतलब है कि रेल कर्मचारियों ने लॉकडाउन में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सभी चिकित्सालयों में ओपीडी की सुविधा बन्द होने के चलते इलाज में हो रही दिक्कतों के बारे में डीआरएम को बताया था। इसके बाद डीआरएम ने ओपीडी खोलने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जारी किया।