जोधपुर स्कूल में प्रभारी प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव का रावणराज, शिक्षा विभाग का खुल्ला संरक्षण
शहडोल : जैसा कि देख रहे हैं, कि लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले प्रभारी प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव जब से जोधपुर स्कूल आए हुए हैं, तब से जितने भी शिक्षक वहां पदस्थ है, वह प्रभारी प्राचार्य के नाम पर खून के आंसू रो रहे हैं, जो व्यक्ति स्वयं तैनात सलंग्न है और दूसरों को ज्ञान बताता है और पढ़ाई छोड़ कर रावणराज का माहौल शिक्षा के मंदिर में उत्पन्न करता है अगर बात करेंगे इनके रावणराज की तो जोधपुर स्कूल भर नहीं इनका रावणराज रीवा जिले के नईगढ़ी से लेकर जिला शहडोल जनपद गोहपारू के ग्राम गोडारू मे भी इनका ही रावणराज चलता आ रहा है।
प्रभारी प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव के द्वारा 16 दिसंबर 2021 को शिक्षक संजय कुमार पांडे शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा से अभद्रता से पेश आते हुए गाली गलौज धमकी दी गई यहां तक की कुर्सी लेकर भी मारने के लिए दौड़े तभी शिक्षकों द्वारा बीज बचाओ कराया गया शिक्षकों का कहना है कि इसी प्रकार प्रभारी प्राचार्य द्वारा आए दिन अभद्रता किया जाता है जिससे विद्यालय परिसर में डर का माहौल बना रहता है प्रभारी प्राचार्य के इस रवैया से छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी परेशान रहते हैं।
प्रभारी प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव रीवा से गोहपारू ब्लॉक के गोडारू मे पदस्थ हुए हाई स्कूल जोधपुर मे उच्च माध्यमिक शिक्षक का पद ही नहीं है।गोडारू मे इनके विषय का एक अतिथि शिक्षक रखा गया है जबकि इनका वेतन भी गोडारू से ही निकल रहा है।