करिअर

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT में स्टडी मोड फीचर, अब फ्री में हो सकेगी JEE-NEET जैसी प्रतियाेगी परीक्षाओं की तैयारियां

ChatGPT Study Mode Feature: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बीते दिनों एक अजब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भविष्य मेंAI इतना विकसित हो जाएगा कि पारंपरिक शिक्षा की आवश्यकता कम हो जाएगी. इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा था किशायद उनका बेटा कॉलेज नहीं जा पाएगा. सैम ऑल्टमैन के इस बयान के बाद OpenAI ने इस तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिसके तहत OpenAI ने ChatGPT Study Mode Feature लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से भारत के छात्र आईआईटी समेत मेडिकल दाखिला के लिए होने वाली JEE-NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में तैयारी कर सकेंगे. आइए विस्तार से पूरा मामला समझते हैं.

OpenAI एडटेक स्टार्टअप्स के साथ काम कर रहा
ChatGPT के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए OpenAI अब भारत और अमेरिका के एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (एडटेक) स्टार्टअप्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसके पीछे योजना ChatGPT की API यानि एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का इस्तेमाल करके शिक्षा के लिए नए और बेहतर प्रोडक्ट बनाना है. यह जानकारी OpenAI की एक अधिकारी ने दी है.

OpenAI की शिक्षा विभाग की उपाध्यक्ष लेह बेल्स्की के मुताबिक इस पहल से उन छात्रों को काफी मदद मिलेगी, जिनके पास पढ़ाई के लिए सही साधन नहीं हैं या जो अपनी पढ़ाई में पीछे रह गए हैं. यानी ChatGPT अब छात्रों को फ्री में पढ़ाई में भी मदद करेगा.

क्या है ChatGPT Study Mode Feature
OpenAI ने 29 जुलाई को स्टडी मोड नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार यह एक ऐसा लर्निंग कंपेनियन है, जो छात्रों को सिर्फ तुरंत जवाब देने के बजाय, उन्हें पढ़ाई की प्रक्रिया में सही तरीके से गाइड करता है. इस स्टडी मोड को बनाने के लिए OpenAI ने कई शिक्षा विशेषज्ञों और संस्थानों के साथ मिलकर काम किया है.

स्टडी मोड में क्या-क्या है खास
अब ChatGPT सीधे जवाब नहीं देगा, बल्कि सवाल पूछेगा, हिंट देगा और सोचने पर मजबूर करेगा. इससे छात्र समझ बढ़ा पाएंगे. मसलन ChatGPT किसी भी मुश्किल टॉपिक को छोटे-छोटे और समझने लायक हिस्सों में बांटेगा. ये बताएगा कि सब एक-दूसरे से कैसे जुड़े हैं, ताकि छात्र को समझने में आसानी हो.
ये मोड पिछली बातचीत और छात्र के कितने सवाल सही दिए, उसके हिसाब से समझकर जानकारी देगा.
साथ ही बीच-बीच में क्विज और ओपन एंडेड क्वेश्चन भी होंगे, ताकि छात्र अपनी प्रोग्रेस देख सकें. गलतियों पर पर्सनलाइज्ड फीडबैक भी मिलेगा, जिससे समझने में मदद मिलेगी कि क्या सीखा और उसे कहीं और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
पढ़ाई करते हुए छात्र जब चाहें इस मोड को चालू या बंद कर सकते हैं. ताकि छात्र जरूरत के हिसाब से पढ़ाई कर पाएं.
OpenAI का भारत में खास फोकस और 11 भाषाओं में सपोर्ट
OpenAI के अधिकारी बेल्स्की के मुताबिक ChatGPT के स्टडी मोड फीचर को भारत में IIT और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के सवालों पर भी टेस्ट किया गया है, ताकि इसकी परफॉरमेंस को जांचा जा सके. यह नया फीचर OpenAI की भारतीय छात्रों और एकेडमिक कम्युनिटी के साथ कई हफ्तों की बातचीत के बाद लॉन्च किया गया है. यह फीचर 11 भारतीय भाषाओं में मल्टीमॉडल सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा. इसका टेस्ट भारतीय छात्रों द्वारा सीखने से लेकर एग्जाम की तैयारी तक कई तरह के तरीकों से किया गया है. शुरुआती टेस्टिंग में इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है, खासकर IIT लेवल के सवालों पर.

Related Articles

Back to top button