उत्तराखंड

ऑपरेशन स्माइल टीम ने गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनो के सुपुर्द

कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितम्बर से 1 माह का “ऑपरेशन स्माईल” चलाया जा रहा है जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी कु. पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं/पुरुष/महिलाओं की तलाश में राजकीय बालगृह, रोशनाबाद, हरिद्वार में दाखिल बालक पीयूष उम्र 14 वर्ष को अपनेपन का एहसास दिलाकर बातचीत की गई तो उक्त बालक ने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर आया है और बताया कि मेरे पिताजी का नाम दीपक और मम्मी का नाम ज्योति है जो मंगोलपूरी दिल्ली में रहते है। वह अपने घर जाना चाहता है।

ऑपरेशऩ स्माइल टीम पौड़ी द्वारा बालक के माता पिता से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास पैसे नहीं है। बताया कि हमने अपने बेटे को काफी तलाश किया लेकिन कही नहीं मिला। जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बालक पीयूष के माता पिता को हरिद्वार बुलाकर बालक को सकुशल सुपुर्द आने व जाने का किराया जरिये निज से देकर बस में बैठाकर उसके घर दिल्ली भेजा गया। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा किये गये इस नेक कार्य की परिजनों द्वारा काफी सराहना की गई और चलते समय बालक का परिवार काफी भावुक हो गये जिस पर पुलिस के द्वारा सांत्वना देने पर परिजनों द्वारा मित्र पुलिस को गले लगाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button