Oppo के शानदार स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,200 रुपये की भारी छूट, जल्दी करें

नई दिल्ली। आज के समय में जब किसी को नया स्मार्टफोन लेने के मन होता है तो, उसकी पहली ख्वाहिस अच्छी से अच्छी सेल्फी लेने की होती है। यूजर्स की इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए के चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो का सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन F1s फ़िलहाल ग्राहकों को खासा पसंद आ रहा है। जी अगर आपकी ख्वाहिस भी अच्छे से अच्छे सेल्फी लेने की है, तो आपके लिए ओप्पो एक बेहद ही शानदार ऑफर लाया है।
प्रधानमंत्री थेरेसा मे की पहली संसदीय हार, सदन हाउस ने की बिल में संशोधन की मांग
ओप्पो ने पेश किये शानदार ऑफर
जिसमे 10,200 रुपये तक का भरी छुट दिया जा रहा है। जिसमे आपको 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 200 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। 200 रुपये का यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिल सकत है, जो इस फोन को खरीदते समय ही पेमेंट करेंगे। वहीं अगर आपको पूरा एक्सचेंज अमाउंट मिल जाता है, तो वो यह फोन 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो बिना किसी ऑफर के साथ भी इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1608 रुपये की 12 EMI देना होगा। इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है।