टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मौजूदा सत्र के लिए रणनीति पर विपक्ष की चर्चा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आज सुबह 10 बजे तवांग फेसऑफ़ (Tawang faceoff) और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सभी विपक्षी दलों (opposition parties) के फ्लोर नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिससे वह केंद्र सरकार (central government) को घेर सकें। इस समय कांग्रेस और अन्य पार्टियों का मुख्य मुद्दा तवांग झड़प है।

कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुबह-सुबह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जारी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की होगी। संसद के शीतकालीन सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। वही सरकार कई अहम बिलों को इस सत्र में पारित कराना चाहती है। ऐसे में सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे।

बता दें कि मंगलवार को संसद में भारत-चीन सैनिकों के बीच तवांग में हुई झड़प का मुद्दा छाया रहा। दिन भर इसको लेकर बहसबाजी जारी रही। सदन में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने इसे लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछे। भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में सरकार की तरफ से बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Related Articles

Back to top button