पीएम का विरोध करते हुए विपक्ष देश पर हमला कर रहा : बीजेपी
हैदराबाद। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री का विरोध करते हुए देश का विरोध करना शुरू कर दिया है। नड्डा शनिवार को यहां शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (एनईसी) की दो दिवसीय बैठक में बोल रहे थे।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते हुए उन्होंने (विपक्षी दलों ने) देश का विरोध करना शुरू कर दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दल जिम्मेदारी से अनजान हैं। वहीं स्मृति ईरानी ने कहा कि नड्डा ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल और केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आगे कहा कि अपने संबोधन के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार की गरीब हितैषी नीतियों का जिक्र किया।
ईरानी ने कहा, “भाजपा प्रमुख ने जन धन योजना पर सरकारी योजनाओं पर विस्तार से बात की, जिसने करीब 45 करोड़ लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की।”
उन्होंने कहा कि नड्डा ने हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा कार्यकतार्ओं को बधाई दी।