लोकसभा चुनाव: राजनीति में हलचल, गले मिले विरोधी नेता राजा वड़िंग व सांसद बिट्टू
नई दिल्ली: पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थामा है। इसी के चलते पार्टी उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और सांसद रवनीत बिट्टू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों दिग्गज नेता आपस में गले मिलते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि रवनीत बिट्टू कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों नेता लुधियाना से ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। राजा वड़िंग ने तो रवनीत बिट्टू को लेकर एक बयान भी दिया था जिसमें उन्होंने सांसद रवनीत बिट्टू को गद्दार कहा था।
जानकारी अनुसार लुधियाना स्थित दरेसी मैदान के पास एक स्कूल में बाबा खाटू शाम का जागरण आयोजित किया गया है जहां ये दोनों नेता पहुंचे और एक दूसरे के गले मिले। बता दें कि जागरण में गायक कन्हैया मित्तल ने भजन गायन किया। वहीं कन्हैया मित्तल ने जागरण के मंच पर कहा कि वह किसी नेता के पक्ष में भजन नहीं गा रहे हैं। उनके लिए सभी उम्मीदवार एक जैसे हैं। जागरण में पहुंची संगत मोदी के नाम का नारा लगा रही थी तो कन्हैया मित्तल ने उन्हें रोक दिया कि जागरण में मोदी का नारा नहीं राम नाम का जयकारा गूंजेगा।