अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम के भाषण के बाद वोटिंग से पहले वॉकआउट कर सकते हैं विपक्षी सांसद
नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन विपक्षी दलों के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. इन तीन दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई सांसद बोल चुके हैं.
सूत्रों ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने के बाद और वोटिंग से पहले विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर सकते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि पीएम मोदी शाम को करीब चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे.
विपक्षी दलों के सांसदों का वॉकआउट करना इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास बहुमत है. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का गिरना तय है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर हिंसा को लेकर सदन के भीतर पीएम मोदी के बयान देने की मांग कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियां कहती भी रही है कि मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान देने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.