राज्यराष्ट्रीय

कृषि कानूनों को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

कृषि कानूनों को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल
कृषि कानूनों को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस बीच कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम पांच बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा।

राष्ट्रपति से मुलाकात की अनुमति पर सीपीआई (एम) नेता सीतारम येचुरी ने कहा है कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण केवल 5 लोगों मिलने जा सकेंगे। विपक्षी दलों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, शरद पवार के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा और डीएमके के टीकेएस एलानगोवन शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर एक बैठक करेंगे, जिसमें नए कृषि कानूनों पर सामूहिक रूप से चर्चा होगी।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने मंगलवार को ‘भारत बंद’ आह्वान किया है।

इस बंद का कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, टीएमसी और समाजवादी पार्टी समेत करीब 15 दलों ने समर्थन किया है। देशभर में सड़कों पर चक्का जाम किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं। सरकार के साथ कई दौर की बातचीत बेनतीजा होने से किसानों में रोष और बढ़ गया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button