उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

औरैया हादसे पर विपक्ष की राजनीति तेज, अखिलेश ने कहा- सामूहिक हत्या

लखनऊ: औरैया में शनिवार को सड़क हादसे में 24 प्रवासी कामगारों की मौत के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दो कोतवाल को निलम्बित करने के साथ ही बड़े अफसरों के खिलाफ जांच का आदेश देने के बाद भी विपक्ष इस प्रकरण को हत्या बता रहा है।

औरैया में दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती,कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर तत्काल एक्शन लिया और औरैया में दो इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। शीर्ष अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

योगी आदित्यनाथ सरकार पर इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस ने जोरदार हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां इसको सामूहिक हत्या बताया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की तरफ से मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपया देने की घोषणा करने के साथ सरकार से दस-दस लाख रुपया देने की मांग की है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को काफी भयानक बताया है। राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर खेद जताया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि औरैया सड़क हादसे में सभी मृतकों के पाॢथव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही सभी घायलों का समुचित इलाज हो।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष और इटावा के जवसंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने इस हादसे पर योगी आदित्यनाथ सरकार की भूमिका पर प्रश्न उठाया है।

अखिलेश बोले- ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या

औरैया हादसे के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नाम लिए बैगर योगी आदित्यनाथ सरकार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।

Related Articles

Back to top button