विपक्ष ने संसद में सीट आवंटन को लेकर उठाया सवाल, सरकार पर सहमत फार्मूले में बदलाव करने का लगाया आरोप
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने संसद (Parliament) में अग्रिम पंक्ति की सीटों के आवंटन पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने केंद्र सरकार (Central government) पर सहमत फार्मूले में बदलाव करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, हर 28 सदस्यों पर अग्रिम पंक्ति की एक सीट आवंटित की जानी थी. इस फॉर्मूले के आधार पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को छोड़कर इंडिया ब्लॉक को सात सीटें ऑफर की गईं थी.
इन सीटों का वितरण इस तरह से किया गया था कि विपक्ष के नेता को एक, कांग्रेस को तीन, सपा को दो और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को एक सीट मिली थी. हालांकि कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि सरकार ने बाद में समाजवादी पार्टी की एक सीट कम कर दी और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में भेज दिया.
कांग्रेस और सपा ने किया विरोध
कांग्रेस और सपा दोनों ने सीट आवंटन में संशोधन का औपचारिक रूप से विरोध किया है और इस मामले को संबंधित मंत्री के समक्ष उठाया है. सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी कथित तौर पर कांग्रेस से नाखुश है क्योंकि वह सरकार पर दबाव नहीं बना रही है. मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने भी यह मुद्दा उठाया है और उनसे अग्रिम पंक्ति में एक और सीट देने का आग्रह किया है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि वह कांग्रेस से नाराज नहीं हैं और उन्होंने भाजपा पर फूट पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से नाराज नहीं हूं. हालांकि, संसद में सीटों की व्यवस्था करने वाले लोगों को इस पर विचार करना चाहिए. भाजपा इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है. भाजपा नहीं चाहती कि इंडिया गठबंधन एकजुट रहे. सीटों की व्यवस्था कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. जब भी जरूरत होगी हम इसे सुलझा लेंगे.”