व्हाइट हाउस में बाइडेन के बजट के लिए भारतीय अमेरिकी को चुनने पर विरोध
वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन के बजट के लिए भारतीय अमेरिकी महिला नीरा टंडन को चुने जाने का डेमोक्रेटिक सीनेटर जो मैनचिन ने विरोध किया है। नीरा टंडन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुखर आलोचक रही हैं।
टंडन भारतीय मूल की ऐसी पहली महिला हैं, जिन्हे व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट का अध्यक्ष बनाया गया है। नवम्बर में जो बाइडेन ने इन्हें नामित किया था और उसके बाद से लगातार इनका विरोध हो रहा है।
जो मैनचिन ने कहा कि वह इस कारण से उनके नामांकन का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि टंडन के खुले तौर पर दिए गए एक पक्षीय बयान का कांग्रेस के सदस्यों और प्रबंधन व बजट कार्यालय के बीच महत्वपूर्ण कार्यों पर अहितकर असर पड़ेगा। उन्होंने पहले भी कहा था कि हमारी राजनीति में प्रवेश कर चुके राजनीतिक विभाजन एवं निष्क्रियता को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाने चाहिए।
दरअसल सीनेट में डेमोक्रेट सदस्यों की संख्या सीमित है। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के मत से समर्थन डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में आने की संभावना है। ऐसे में मैनचिन का मत महत्वपूर्ण है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि नीरा टंडन पॉलिसी की विशेषज्ञ हैं और बहुत ही अच्छी बजट डायरेक्टर साबित होंगी। उल्लेखनीय है कि टंडन हिलेरी क्लिंटन कि सलाहकार भी रह चुकी हैं।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— कानपुर में चुनावी रंजिश में हुआ था डबल मर्डर, मुख्य आरोपी फरार – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos