अन्तर्राष्ट्रीयज्ञान भंडार

कैथोलिक चर्च के विरोध के बावजूद ग्रीस में सेम सेक्स मैरिज बिल हुआ पारित

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : ग्रीस के बारे में माना जाता है कि वहां कैथोलिक चर्च का सार्वजनिक जीवन के क्षेत्रों में काफी प्रभाव है लेकिन जब बात आई सेम सेक्स मैरिज की तो उसका प्रभाव क्षीण दिखा और ग्रीस की संसद ने सेम सेक्स मैरिज की अनुमति देने वाली बिल को हाल में मंजूरी दे दिया। इसे एलजीबीटी अधिकारों के समर्थकों के लिए ऐतिहासिक जीत माना गया।

विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद संसद में दर्शकों और एथेंस की सड़कों पर भारी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने नारा लगाकर स्वागत किया। यह कानून समलैंगिक जोड़ों को शादी करने और बच्चे गोद लेने का अधिकार देता है। इस विधेयक को 300 सीटों वाली संसद में 176 सांसदों ने मंजूरी दे दी और आधिकारिक सरकारी गजट में प्रकाशित होने पर यह कानून बन जाएगा। हालांकि, प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस की दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के सदस्यों ने विधेयक में भाग नहीं लिया या विधेयक के खिलाफ मतदान किया।

इसके बावजूद वामपंथी विपक्ष से पर्याप्त समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके कारण संसद में बिल पास हो गया। संसद में शामिल देश की तीन अति-दक्षिणपंथी पार्टियों में से एक एलिनिकी लिसी ने विधेयक को “ईसाई विरोधी” बताया है। पार्टी ने कहा कि देश पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस मामले पर एक न्यू डेमोक्रेसी विधायक ने कहा कि “समान-लिंग वाले जोड़ों का विवाह मानवाधिकार नहीं है।

Related Articles

Back to top button