नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : गाजा संकट जिस तरीके से बढ़ रहा है उसकी गंभीरता को देखते हुए उसका समाधान करने का प्रयास बहुत जरूरी हो गया है। इजरायल हमास संघर्ष बड़े स्तर पर इस्लामिक विश्व को प्रभावित कर रहा है और इसलिए आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ( OIC ) ने इजरायल हमास मुद्दे पर किया आपात बैठक बुलाई है। ओआईसी के काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स के तत्वावधान में यह बैठक की गई है।
ओआईसी के महासचिव हुसैन इब्राहिम ताहा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि फिलिस्तीनियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है जो स्वीकार्य नही है। गाजा में मानवीय त्रासदी के समाधान के लिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है।
ओआईसी के बारे में:
इस्लामिक सहयोग संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद दूसरा सबसे बड़ा अंतरसरकारी संगठन है जिसमें 57 इस्लामिक सदस्य देश हैं जो विश्व के चार महाद्वीपों से हैं । यह संगठन मुस्लिम विश्व की सामूहिक आवाज है। यह विश्व के विभिन्न लोगों में अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सौहार्द्र को बढ़ावा देते हुए मुस्लिमों के हितों को सुरक्षित करने का लक्ष्य रखता है ।
इस संगठन के गठन का निर्णय 25 सितंबर, 1969 को मोरक्को के रबात समिट में लिया गया था जब जेरूसलम में अल अक्सा मस्जिद में आपराधिक आगजनी की घटना हुई। इसे मुस्लिम हितों के विरुद्ध देखा गया । 1970 में जेद्दा में विदेश मंत्रियों के इस्लामिक कॉन्फ्रेंस की पहली बैठक आयोजित की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस संगठन का एक स्थाई सचिवालय जेद्दा में गठित किया जाए जिसकी अध्यक्षता एक महासचिव के द्वारा की जाती है ।