गांधी जयंती के उपलक्ष में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
बलरामपुर, 5 अक्टूबर 2021 (अमित कुमार): गांधी जयंती के उपलक्ष में बलरामपुर स्टेडियम एवं वात्सल्य पब्लिक स्कूल के मैत्रीपूर्ण अंतर निरीक्षण में एक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर बलुआ पुलिस चौकी किसलय मिश्रा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी डीएसओ कमाल अहमद के द्वारा कराया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 किलोग्राम भार वर्ग में अनुष्का सिंह स्वर्ण पदक, सृष्टि पांडे रजत पदक एंजेल कांस्य पदक, 22 किलोग्राम भार वर्ग में उन्नति त्रिपाठी स्वर्ण पदक, समृद्धि रजत पदक तथा अनन्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में बालिका कैडेट वर्ग में अनन्या सिंह कृतिका अंजली पलक प्राची में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा आदित्य सिंह गरिमा साक्षी साक्षी सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया तथा अनन्या आर्य सीमा अंशिका आयुषी मीनू तृप्ति ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सब जूनियर में उत्कर्ष, अंशुमान, सत्यम, दिलीप, आरुष, नितेश ने स्वर्ण पदक व रोहित, रघुवीर, उत्कर्ष, राजा बाबू ने रजत पदक प्राप्त किया। तथा कैडेट बालक में ऋषभ अखंड सौरभ विश्वकर्मा न ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया व प्रियांश अरिहंत अर्जित रजत पदक प्राप्त किया व सीनियर वर्ग मेंऋषभ शिवम मिश्रा स्वर्ण पदक व बादल मिश्रा संस्कार रमेश यादव बाल्मीकि संजय पांडे हर्षित राजवीर आलोक रोहित रजत पदक प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार बघेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समापन के अवसर पर राधे श्याम जी सीनियर फुटबॉल कोच ने बोला कि शारीरिक व्यायाम से ही शारीरिक विकास संभव है।
वात्सल्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष शुक्ला ने समापन के अवसर पर बोला कि कठिन परिश्रम के बिना हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपने अंदर जुझारपन, एकाग्रता, एवं अनुशासन की अति आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि किसलय मिश्रा ने बोला कि बच्चों में जिस तरह खेल में अभिरुचि दिख रही है यह स्पष्ट रूप से दिखता है कि यह बच्चे भारत के भविष्य को हमेशा उज्जवल रखेंगे तथा अपना शारीरिक व मानसिक विकास करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजीव गुलाटी ने बच्चों को बधाई दी और कहा इसी तरह में कठिन परिश्रम करना चाहिए कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य बहुत आसान हो जाता है।
आज के इस कार्यक्रम में सिद्धांत सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और बच्चों के आने वाले टूर्नामेंट पर उनको बधाई दी। इस आयोजन के समापन के अवसर पर ताइक्वांडो कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या गिरी ने सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को लगातार खेल के प्रति समर्पित रहने के लिए शपथ दिलाया, पुरस्कार वितरण समारोह को समाप्त करते हुए ताइक्वांडो कोच नागेंद्र गिरी ने बच्चों के आत्म बल, एवं कठिन परिश्रम को सफलता का मुख्य आधार मानते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। एवं आगे आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।