टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
OROP की मांग पर पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी
दिल्ली में बुधवार की सुबह एक पूर्व सैनिक ने ‘वन रैंक वन-पेंशन’ की मांग पर खुदकुशी कर ली। जान देने वाले पूर्व सैनिक का नाम रामकिशन ग्रेवाल है। रामकिशन ने मरने से पहले एक चिट्ठी भी छोड़ी है, जिसमें लिखा है ‘मैं अपने देश, अपनी मिट्टी, अपने वीर जवानों के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर रहा हूं।’
रामकिशन के छोटे बेटे ने बताया कि खुद उनके पिता ने इस बात की सूचना फोन करके दी थी। जहर खाने के बाद रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भ्रर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ही मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।
इस मामले में डीसीपी नई दिल्ली जतिन नरवाल ने बताया कि रामकिशन ने जहर खाया था। उनके साथ तीन और लोग थे जो जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर धरना दे रहे थे। उन लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी। रामकिशन के पास जो ज्ञापन मिला है उसके कंटेंट को वेरीफाई किया जा रहा है।