ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जूडी डेंच आंखों से दिखना हुआ बंद!
लॉस एंजिल्स : ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जूडी डेंच इस वक्त मुश्किलों से जूझ रही हैं। उनकी आंखें कमजोर हो गई हैं और दिखना बंद हो गया है। जूडी डेंच ने एक इंटरव्यू में अपनी हालत बयां की और कहा कि वह घर से अकेले नहीं निकल सकतीं। उन्हें लगता है कि वह कहीं गिर न पड़ें। जूडी डेंच ने अब इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में जाना भी छोड़ दिया है।
ऑस्कर के अलावा दो गोल्डन ग्लोब समेत 6 बाफ्टा अवॉर्ड्स जीत चुकीं जूडी डेंच ने साल 1957 में एक्टिंग डेब्यू किया था। वह अब 90 साल की हो चुकी हैं और अभी भी एक्टिंग कर रही हैं। पर अब मुश्किल हालातों से जूझ रही हैं। जूडी डेंच ने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बताया।
आंखों से न दिखाई देने पर यह बोलीं जूडी डेंच
उन्होंने ‘द फियरलेस’ पॉडकास्ट में बताया, ‘कोई न कोई हमेशा मेरे साथ रहेगा। मुझे अभी जाना होगा क्योंकि मैं देख नहीं सकती और मैं किसी चीज़ से टकरा जाऊंगी या गिर जाऊंगी।’
जूडी डेंच ने बताया कि नजर कमजोर होने की वजह से अब वह किसी भी तरह के इवेंट्स में शामिल नहीं हो सकतीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह पहले कभी इवेंट्स में अकेले नहीं जाती थीं क्योंकि उन्हें पसंद नहीं था। लेकिन अब उनकी मजबूरी है। चूंकि अब दिखना कम हो गया है तो वह किसी के साथ बिना कहीं जा ही नहीं सकती हैं।
जूडी डेंच ने पहली बार साल 2012 में खुलासा किया था कि उन्हें AMD यानी एज रिलटेड मस्कुलर डिजनेरेशन नाम की बीमारी हुई थी। इसकी वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा। उन्हें दिखना बंद हो गया। इस वजह से उन्हें स्क्रिप्ट की लाइनें पढ़ना मुश्किल हो गईं। जूडी डेंच ने बताया था कि चूंकि उनकी फोटोग्राफिक मेमरी है, तो इस वजह से काफी मदद मिली। अब वह ऐसी मशीन देखती हैं, जो उन्हें न सिर्फ उनकी लाइनें सिखाए, बल्कि यह भी दिखाए कि वो कहां और किस पेज पर लिखी हैं।
साल 2021 में जूडी डेंच ने बताया था कि उन्होंने लाइनें याद करने के लिए दोस्तों की मदद ली। वो उन्हें डायलॉग रिपीट कर-करके याद करवाते हैं। जूडी डेंच ने कुछ समय पहले इशारा भी दिया था कि वह रिटायरमेंट लेने वाली हैं क्योंकि उनकी नजर कमजोर हो रही है। फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।