OTET 2019 का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर, परीक्षा रद्द
ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा पेपर लीक की वजह से रद्द की गई है. बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबर आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए हैं. दरअसल जब प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उस समय पहली पाली की परीक्षा हो रही थी.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) की अध्यक्ष जहांआरा बेगम ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. साथ ही उन्होंने बताया, ‘पेपर लीक होने के बाद हमें दोनों पालियों की परीक्षाओं को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हमने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. दोबारा परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.’
ओटीईटी का यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बता दें कि परीक्षा के लिए दो पालियों की व्यवस्था की गई थी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे के बीच होनी थी. करीब 1.12 लाख अभ्यर्थी राज्यभर में 250 परीक्षा केंद्रों पर ओटीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले थे. वहीं बोर्ड के फैसले के बाद अभ्यर्थियों ने गुस्सा जाहिर किया है.
पेपर लीक होने को लेकर एक परीक्षार्थी का कहना है, ‘हमने परीक्षा के लिए कई महीने से तैयारी की थी. लेकिन, सब व्यर्थ चला गया. सरकार को सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र को डालने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.’