उत्तर प्रदेश

देश में अधिक दवाई निर्माण से विदेश पर कम होगी हमारी निर्भरता : डॉ.पीडी वाघेला

लखनऊ: नाईपर – रायबरेली का पांचवां दीक्षांत समारोह ट्रांजिट कैंपस : बिजनौर–सिसेंडी रोड (सीआरपीएफ बेस कैंप के पास शनिवार को मनाया गया. इसमें 71  एमएस (फार्म ) के छात्रों को स्नातकोत्तर ( एम.फार्मा) की उपाधि से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्जवलन और छात्रों की सरस्वती वन्दना के साथ हुई. मुख्य अतिथि डॉ.पीडी वाघेला (आईएएस, सचिव, औषध विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार) ने कुल 71  छात्रों को विज्ञान निष्णात ( फार्म.) की उपाधि से सम्मानित किया. प्रोफेसर राकेश कपूर (अध्यक्ष, शासक मंडल, नाईपर–रायबरेली) के आदेश के साथ डॉ.एसजेएस फ्लोरा (निदेशक, नाईपर–रायबरेली) ने सभी का स्वागत किया एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.

नाईपर–रायबरेली का पांचवां दीक्षांत समारोह : 71  छात्रों को मिली विज्ञान निष्णात ( फार्म.) की उपाधि

शानू सिंह (छात्रा, औषधीय रसायन विज्ञान) को स्वर्ण पदक , इल्ला कल्याणी को रजत पदक  से सम्मानित किया गया. औषध विज्ञान के छात्र आशीष कुमार को स्वर्ण पदक और सनप सचिन नाशिक को रजत पदक मिला. औषध एवं विष विज्ञान के छात्र प्रिंस कुमार को स्वर्ण पदक और गरिमा सिंह को रजत पदक  और प्रशस्ति के साथ  डॉ.पीडी वाघेला, डॉ.एसजेएस फ्लोरा, प्रोफेसर राकेश कपूर एवं डॉ संजीव मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया (सभी छात्र  सत्र 2016–18). सत्र 2017–19 दसवाँ बैच  के औषधीय रसायन विज्ञान के छात्र गेविन परेरा को स्वर्ण पदक और विक्रम सिन्हा को रजत पदक  से सम्मानित किया. औषध विज्ञान की छात्रा गीतांजलि पन्त को स्वर्ण पदक, दिनेश चौधरी को रजत पदक एवं औषध एवं विष विज्ञान की छात्रा अर्चना को स्वर्ण पदक एवं  मुकेश मंडल को रजत पदक  से सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि डॉ.पीडी वाघेला ने छात्रों को नित्य नए रोग से बचने के लिए अनुसंधान पर बल दिया. संजय गाँधी स्नातकोत्तरआयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने छात्रों का आह्वान किया कि आप अपने देश में अधिक से अधिक दवाई का निर्माण करें जिससे विदेश पर हमारी निर्भरता दवाई के क्षेत्र में कम हो. डॉ संजीव मिश्र (निदेशक, एम्स, जोधपुर) ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान को अनुसंधान की नित्य आवश्यकता होती है जिसमें छात्रों को अपना योगदान देना चाहिए. अन्त में आयोजन सचिव डॉ निहार रंजन ने सभी को धन्यवाद् दिया. डॉ.एसजेएस फ्लोरा (निदेशक, नाईपर–रायबरेली) सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button