टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
हमारा अगला लक्ष्य टी-20 विश्व खिताब जीतना: स्मृति मंधाना
गुवाहाटी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार को कहा कि उनका अगला लक्ष्य टी-20 विश्व खिताब जीतना है। स्मृति ने कहा कि उन्होंने पहले ही टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और अगले छह से आठ महीने में टीम के संयोजन को लेकर काफी कुछ तय हो जाएगा। निश्चित तौर पर मेरा बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना है। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक किया जाएगा। चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह टी20 कप्तान बनाई गई स्मृति ने कहा कि एक बच्चे के रूप में जब आप खेलना शुरू करते हो तो आप हमेशा विश्व कप जीतने के बारे में सोचते हो और निश्चित तौर पर मेरा बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना है।
स्मृति ने कहा कि उन्होंने पहले ही टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और अगले छह से आठ महीने में टीम के संयोजन को लेकर काफी कुछ तय हो जाएगा। सोमवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की अगुआई करने वाली स्मृति ने कहा कि उनकी टीम का पूरा ध्यान फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर है, जिसके कारण नई खिलाड़ी सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि मैंने और रमन सर(कोच डब्ल्यू.वी. रमन) ने उन चीजों पर बात की जिनकी कमी न्यूजीलैंड दौरे पर खाली और साथ ही अगले विश्व कप के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम पर। इसलिए यह काफी रोमांचक समय है क्योंकि हमारे पास इतनी युवा टीम है।
हमें यह देखने के लिए छह से आठ महीने इंतजार करना होगा कि सभी खिलाड़ी कहां हैं। टीम में हरमनप्रीत की जगह लेनी वाली आलराउंडर हरलीन देओल के बारे में पूछने पर स्मृति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह चयनकर्ताओं का फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी है और टी20 प्रारूप के लिए परफेक्ट आलराउंडर है।’ स्मृति ने साथ ही छोटे स्थलों पर मैच कराने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की क्योंकि यहां अधिक लोग मैच देखने आते हैं।