अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 180 से अधिक उड़ानें रद्द

सोल : दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण उत्तरी द्वीप जेजू स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों को सुबह यहां आने-जाने वाली 180 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

योनहाप समाचार एजेंसी ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे 183 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारी अपराह्न एक बजे के आसपास हवाई अड्डे के संचालन को फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहे है।

एजेंसी ने मौसम अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार को तेज हवाओं के लिए चेतावनी जारी की गयी थी। इसके बाद द्वीप पर आने और जाने वाली 243 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

Related Articles

Back to top button