सिलचर. मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों से भागकर शुक्रवार तक 600 से अधिक लोग पड़ोसी राज्य असम के कछार जिले में पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न जातीय समूह के लोगों ने अंतर-राज्यीय सीमा पार कर जिले के लखीनगर पंचायत क्षेत्र में शरण ली है। कछार के उपायुक्त रोहन झा ने कहा कि जिला प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों से आ रहे लोगों के लिए प्रबंध किए हैं और उन्हें हर आवश्यक मदद पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने कहा, “कुछ परिवारों ने लखीनगर में रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखी है। जिन लोगों के पास रहने का ठिकाना नहीं है उनके लिए समुदाय भवनों और स्कूल परिसरों में प्रबंध किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि किसी त्रासदी के समय जैसा किया जाता है, उसी के अनुसार उन्हें भोजन और दवाओं समेत आवश्यक वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं।
झा ने कहा, “कछार में शरण ले रहे परिवारों की देखभाल के लिए हम तैयार हैं।” मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया, “मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण मांगी है। मैंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है।”मणिपुर में मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के विरोध में दस पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद हिंसक झड़पें हुईं हैं।