उत्तराखंड: हिमाचल प्रदेश रोडवेज (Himachal Pradesh Roadways) की एक बस की नाले में फंसने का वीडियो सामने आया है। वीडियों में रोडवेज की बस यात्रियों से खचाखच भरी दिख रही है। वहीं इस वायरल वीडियों की आधिकारिक पुष्टि भी हुई है। वायरल वीडियो कुल 46 सेकेण्ड की है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को देहरादून जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज की एक बस विकासनगर के पास एक नाले में फंस गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की है।
वायरल वीडियो में बस के दाहिने तरफ का हिस्सा आधा से ज्यादा पलट गया है। वहीं बस के उपरी हिस्से पर दिख रही खिड़िकियों से सवारी खुद को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं यात्रियों से खचाखचा भरे बस को नाले में फंसा हुआ देखकर स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे हुए दिख रहे हैं और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद कर रहे हैं।