पंजाब

पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयत्नों में प्रवासी पंजाबी भाई भी डालें योगदान : भुल्लर

चंडीगढ़: परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विदेशों में परिवहन का कारोबार करते प्रवासी पंजाबियों को ‘बुकिंग और डिसपैच’ सेवाएं पंजाब में खोलने की अपील की है। आज यहां कुलथम (बंगा) के नज़दीक, कैनेडा आधारित हरमन ट्रांसपोर्ट की इन सेवाओं से सम्बन्धित ‘बैक ऑफिस’ की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेवाएं पंजाब की धरती से मुहैया करवाने से नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजग़ार मिलेगा। उन्होंने हरमन ट्रांसपोर्ट द्वारा अपने इस दफ़्तर के माध्यम से 100 के करीब स्थानीय नौजवानों के लिए रोजग़ार के मौके पैदा करने की सराहना करते हुए ट्रांसपोर्ट और ट्रकिंग के कारोबार से जुड़े बाकी प्रवासी पंजाबियों को भी पंजाब के नौजवानों के इस ढंग से रोजग़ार के लिए प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि हरमन ट्रांसपोर्ट का कैनेडा में बहुत बड़ा फ़्लीट है, जिससे स्थानीय नौजवानों को इस दफ़्तर में होने वाली ‘बुकिंग और डिसपैच’ कामों से लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हरमन ट्रांसपोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपनी धरती से प्रवासी पंजाबियों को रोजग़ार के साधन मुहैया करवाने की अपील के अंतर्गत इलाके के नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए साधन पैदा करना सराहनीय प्रयास है। परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब की धरती से अपने विदेशी कारोबार चलाने वाले प्रवासी पंजाबियों को हर तरह का सहयोग देगी और उनको किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आने देगी।

उन्होंने इस समागम में मौजूद यू.एस.ए. और यू.के. के ट्रांसपोर्टरों को भी अपने कारोबार से सम्बन्धित ‘बुकिंग और डिसपैच’ सेवा पंजाब में से ही शुरू करने के लिए प्रेरित किया। भुल्लर ने कहा कि आज जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के अथक प्रयत्न कर रहे हैं तो प्रवासी पंजाबी भाइयों को भी इन यत्नों में बराबर का योगदान डालना चाहिए।

Related Articles

Back to top button