टॉप न्यूज़राजनीति

ओवैसी ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, कहा – अल्लाह उसकी दुम सीधी करे

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में 22 अप्रैल को दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से इस मकसद से किया गया कि भारत में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा को हवा दी जा सके। आतंकियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछे और जब उन्होंने हिंदू नाम बताया, तो उन्हें निशाना बनाकर मार दिया गया।

ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा हमला
इस अमानवीय हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ मुखर हैं। शुक्रवार, 17 मई को उन्होंने हैदराबाद के हज हाउस में हज यात्रियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की नीतियों पर कड़ी टिप्पणी की।

“पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं” – ओवैसी
अपने भाषण में ओवैसी ने कहा, “हमारा पड़ोसी मुल्क सुधरने वाला नहीं है। आप हज के लिए जा रहे हैं, दुआ कीजिए कि अल्लाह उनकी ‘दुम’ को सीधा कर दे, वरना वक्त आएगा तो हमें ही उन्हें सीधा करना पड़ेगा।” यह बयान उन्होंने उस पृष्ठभूमि में दिया जब भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस को निशाना बनाकर तबाह किया था।

ट्वीट में भी पाकिस्तान पर निशाना
ओवैसी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सवाल किया था: “क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर अब अपने चीनी लीज पर लिए गए विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार भी पाएंगे?”

“हम भारत के मुसलमान हैं, जिन्ना को ठुकरा चुके हैं”
AIMIM प्रमुख ने अपने भाषण में कहा, “भारत में 23 करोड़ से भी ज्यादा मुसलमान हैं, जिनके पूर्वजों ने मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धांत को नकार दिया था। पाकिस्तान लगातार भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच फूट डालना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

भारत की जवाबी कार्रवाई और पाकिस्तान का दोहरा चेहरा
ओवैसी ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने बहावलपुर में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मारे गए आतंकियों की अंतिम नमाज ऐसे व्यक्ति ने पढ़ाई जिसे अमेरिका ने भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया हुआ है।

ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान का दोहरा चरित्र अब पूरी दुनिया के सामने है, लेकिन क्या दुनिया इस सच्चाई को देख रही है?”

Related Articles

Back to top button