टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर देने पर भड़के ओवैसी कहा BJP कभी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी
नई दिल्ली : टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर देने पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गये। उन्होंने कहा कि BJP कभी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी। किसी और ट्रेन का नाम वोडेयार किया जा सकता था। उन्होंने ट्विट कर अपनी नाराजगी जताई और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए तंज कसा और कहा कि टीपू सुलतान ने बीजेपी को नाराज कर दिया। इसलिए ट्रेन का नाम बदल दिया।
ओवैसी ने ट्विट कर लिखा कि BJP ने टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया। टीपू सुल्तान ने BJP को नाराज कर दिया क्योंकि उन्होंने उनके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ 3 युद्ध छेड़े थे। किसी और ट्रेन का नाम वोडेयार किया जा सकता था। BJP कभी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी।
अपने विवादित बयानों के लिए मीडिया में बने रहने वाले ओवैसी ने एक बार फिर आरएसएस निशाना साधा है। वह RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर भी भड़के दिखे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने व्यंग कसते हुए कहा कि चिंता मत करो, मुस्लिम आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि गिर रही है … सबसे ज्यादा कंडोम का उपयोग कौन कर रहा है? हम हैं। मोहन भागवत इस पर मत बोलो।