नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन (tahir hussain) को विधानसभा का टिकट (assembly ticket) देने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दंगों के एक और आरोपी को चुनाव के मैदान में उतारने जा रही है. AIMIM ने शिफा उर रहमान (Shifa ur Rehman) को ओखला विधानसभा से चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को AIMIM ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा से टिकट दिया है. शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर UAPA का केस लगा हुआ है. शिफा उर रहमान जामिया एलुमनाई के प्रेसिडेंट थे.
शिफा उर रहमान ने CAA/NRC प्रोटेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी. अब ओवैसी की पार्टी उन्हें ओखला से चुनाव लाड़वा रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. हुसैन यहां मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे.
ओवैसी ने ताहिर हुसैन को लेकर एक्स पर ऐलान किया था. उन्होंने लिखा, ‘MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी. 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया है. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा. इनके नतीजे भी 8 फरवरी को ही आएंगे.