नई दिल्ली : एआईएमआईएम के सुप्रीमो सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पिछली बार हम बिहार में कम सीटों पर चुनाव लड़े, ये हमारी भूल थी। इस बार हम विधानसभा चुनाव की 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा में भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
बता दें कि सीमांचल अधिकार पदयात्रा के दूसरे दिन असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी बिहार को लेकर राजनीतिक योजना का खुलासा किया। मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि अब उनकी पार्टी सीमित नहीं रहेगी। पहले जो गलती हुई उससे नहीं दोहराया जाएगा। 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए प्रत्याशी तैयार किए जा रहे है और रणनीति बनाई जा रही है।
वहीं ओवैसी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी अपनी योजना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार सिर्फ किशनगंज लोकसभा से ही चुनाव नहीं लगेगी बल्कि, अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, हालांकि, उन्होंने सीटों की संख्या और क्षेत्र को लेकर तो जानकारी नहीं दी। ओवैसी ने कहा कि पार्टी बिहार की सियासत में बड़ी भूमिका निभाएगी।