राजनांदगांव: शासकीय मेडिकल कॉलेज-सह- हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में मंगलवार देर रात तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव तेजी से होने लगा।
ऑक्सीजन गैस के रिसाव से वार्ड में भर्ती 9 अति गम्भीर मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया। वहीं अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात जवानों ने अमित समुन्द्रे के नेतृत्व में सूझबूझ का परिचय देते हुए, वार्ड में रखे फायर सिलेंडर से वार्ड में लगी आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े: कोरोनाः 24 घंटे में देश में 36,604 नए मामले, 501 लोगों की मौत – Dastak Times
वहीं प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना का टाला गया। पूरे घटनाक्रम के दौरान एक गम्भीर मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे की वजह से उसकी मौत हुई है या अन्य कारणों से यह जांच का विषय है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।