व्यापार

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपनी कंपनी के 13,770 करोड़ के शेयर करेंगे बायबैक

ऑनलाइन होटल कारोबार से जुड़ी कंपनी ओयो ने आज शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि फाउंडर रितेश अग्रवाल कंपनी के करीब 14 हजार करोड़ के शेयर बायबैक कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि रितेश अग्रवाल ने एक समझौता किया है, जिसमें वे अपनी कैमेन आइलैंड रजिस्टर्ड एंटिटी, आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स के माध्यम से OYO के शुरुआती इन्वेस्टर्स से 13,770 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक कर रहे हैं।

ओयो ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि, उसके पुराने सपोर्टर्स लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और सिकोया इंडिया फाउंडर की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी ने कहा, “कंपनी के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स (कैमेन) के माध्यम से 2 बिलियन डॉलर के प्राइमरी और सेकंडरी मैनेजमेंट इन्वेस्टमेंट राउंड के लिए हस्ताक्षर किये हैं। कंपनी ने बताया कि इन राउंड्स के लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल बैंकों और फाइनेंशियल पार्टनर्स द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।

मामले के जानकारों के अनुसार, प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल की कंपनी में हिस्सेदारी मौजूदा 9-10 फीसदी से बढ़कर करीब 30 फीसदी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button