उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स : मेजबान 35वीं वाहिनी के लिए पुष्पेंद्र, पुनीत व रवींद्र ने जीते स्वर्ण

400 मीटर बाधा दौड़ में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पुनीत कुमार ने जीता गोल्ड

लखनऊ । पुष्पेंद्र सिंह, पुनीत कुमार व रवींद्र यादव ने 21वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2019 के दूसरे दिन मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी के लिए स्वर्ण पदक जीते। वहीं दूसरी वाहिनी पीएसी, सीतापुर के चंद्रहास कुशवाहा ने तिहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए। चंद्रहास ने पोलवाल्ट और चक्का फेंक में सबको पछाड़ा और 4 गुणा 100 मी.रिले दौड़ की स्वर्ण विजेता टीम में भी शामिल रहे।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के सिंथेटिक स्टेडियम में चल रही इस चैंपियनशिप में मेजबान 35वीं वाहिनी के लिए पुष्पेंद्र सिंह ने त्रिकूद, पुनीत कुमार ने 400 मी.बाधा दौड़ और हैमर थ्रो में रवींद्र यादव ने स्वर्ण पदक जीते। 27वाहिनी पीएसी सीतापुर के सीटू कुमार 100 दौड़ में पहले स्थान पर रहे। दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के मनीष यादव ने लम्बी दूरी में धाक जमाते हुए 5000 मी.दौड़ में भी स्वर्ण जीतते हुए अपने पदकों की संख्या दो कर ली। प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार सुबह छह बजे से वाहिनी स्टेडियम से 20 किमी मैराथन दौड़ शुरू होगी।
आज के परिणामः

दूसरी वाहिनी पीएसी, सीतापुर के चंद्रहास कुशवाहा ने तिहरे स्वर्ण पदक जीते

10 किमी वाक चालः- प्रथम: जगवीर सिंह (एसडीआरएफ), द्वितीयः हरिओम चौधरी (27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), तृतीयः नन्द लाल (32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ)।
5000 मीटर दौड़ः-प्रथमः मनीष यादव (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: सिराज अहमद (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), तृतीय: संदीप कुमार यादव (26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर)।
पोल वाल्टः-प्रथमः चंद्रहास कुशवाहा ( दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: हरिओम चैधरी (27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर)।
हैमर थ्रोः-प्रथम: रवीन्द्र यादव (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ)।
400 मीटर बाधा दौड़ः-प्रथम: पुनीत कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), द्वितीयः सुरजीत यादव (26वी वाहिनी पीएसी गोरखपुर), तृतीय: अतुल सिंह (10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी)।
100 मीटर दौड़ः-प्रथम: सीटू कुमार (27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय:  आलोक थारू (30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा), तृतीय: मनोज कुमार गौतम (एसडीआरएफ लखनऊ)।
त्रिकूदः-प्रथम: पुष्पेन्द्र सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), द्वितीय: विनय कुमार यादव (11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर)।
चक्का फेंकः-प्रथम: चंद्रहास कुशवाहा (दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर), द्वितीय: राजवीर सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ), तृतीय: रवीन्द्र यादव (35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ)।
4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ः-प्रथमः दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर (चंद्रहास कुशवाहा, उस्मान हैदर, अमित सिंह, शशिकान्त राय), द्वितीय: 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर (सीटू कुमार, प्रदीप सिंह, विपिन कुमार, सोनू अहमद), तृतीय: 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा (अमित कुमार चैबे, आलोक कुमार थारू, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार)।

Related Articles

Back to top button