लखनऊ । पीएसी पूर्वी जोन ने 35वीं वाहिनी पीएसी के तरणताल में चल रही 58वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता-2019 में कुल 134 अंक प्राप्त कर चल वैजयंती जीती। वहीं लखनऊ जोन के राम प्रकाश राणा एवं वाराणसी जोन के दीपक निषाद (पांच-पांच स्वर्ण) संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ तैराक बने। सर्वोत्तम गोताखोर पीएसी मध्य जोन के कृष्ण कुमार शुक्ला चुने गए। विजेताओं को मुख्य अतिथि ओपी सिंह (यूपी पुलिस महानिदेशक) ने सम्मानित किया। प्रवीण कुमार (आयोजन सचिव एवं पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था) धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियेागिता के अन्तिम दिवस के परिणाम:-
50 मीटर फ्री स्टाइलः-स्वर्णः दीपक निषाद (वाराणसी जोन), रजतः सुमेश्वर प्रसाद (पीएसी पूर्वी जोन), कांस्यः संतोष सिंह (पीएसी मध्य जोन), चार गुणा 100 मीटर मिडले रिलेः-स्वर्णः लखनऊ जोन, रजतः पीएसी पूर्वी जोन, कांस्यः पीएसी मध्य जोन, डाइविंग-स्वर्णः पीएसी मध्य जोन, रजतः पीएसी पश्चिमी जोन, वाटर पोलो-स्वर्णः पीएसी पूर्वी जोन, रजतः पीएसी पश्चिमी जोन, क्रासकंट्री पुरूष:-विजेताः पीएसी पश्चिमी जोन, उपविजेताः बरेली जोन, महिला क्रासकंट्रीः-विजेताः बरेली जोन, उपविजेताः प्रयागराज जोन, तैराकीः-स्वर्णः पीएसी पूर्वी जोन, रजतः पीएसी मध्य जोन, सर्वोत्तम तैराक- राम प्रकाश राणा (लखनऊ जोन) एवं दीपक निषाद (वाराणसी जोन)।