पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्रा का निधन, संगीत जगत में शोक

भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण सम्मानित कलाकार पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार सुबह 4:15 बजे मिर्जापुर में अपनी अंतिम सांस ली। पंडित छन्नूलाल लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में उन्हें बीएचयू अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
उनकी बेटी नम्रता ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पंडित छन्नूलाल मिर्जापुर स्थित अपने घर पर थे जब उनका निधन हुआ। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह मिर्जापुर से वाराणसी लाया जाएगा, जहां 7 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
संगीत जगत के इस दिग्गज कलाकार को शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से नवाजा गया था। उनके निधन से संगीत की दुनिया में अपूरणीय क्षति हुई है और काशी सहित पूरे देश में शोक की लहर है।