
नई दिल्ली। पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। माता श्री नैणा देवी के दर्शन कर मलेरकोटला लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जगेड़ा पुल के पास नहर में जा गिरी। इस हादसे में लगभग 10 से 15 लोगों के वाहन में सवार होने की आशंका है जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा तब हुआ जब बोलेरो गाड़ी राड़ा साहिब से जगेड़ा पुल होते हुए वापस आ रही थी। शुरुआती अनुमान के मुताबिक रात का समय होने के कारण दृश्यता कम थी और अचानक वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने बिना देर किए पानी में कूदकर बचाव की कोशिशें शुरू कर दीं। कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गए जबकि कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश तेज कर दी है। घायल श्रद्धालुओं को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। रात के अंधेरे और नहर के तेज बहाव के कारण राहत कार्य में शुरुआती कठिनाई आ रही थी लेकिन बचाव दल लगातार प्रयास में जुटा रहा। सुबह होते ही पुलिस लोगों की जानकारी जुटाकर लापता व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
वहीं प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं ताकि राहत कार्य में किसी तरह की बाधा न आए। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और वाहन की स्थिति व चालक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।