अन्तर्राष्ट्रीय

4 पत्रकारों समेत 19 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्पताल पर किया बड़ा हमला

नई दिल्ली: दक्षिणी गाजा के एक प्रमुख अस्पताल पर इजराइली हमले में 19 लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पत्रकार शामिल हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहला हमला नासेर अस्पताल की एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर हुआ। नासेर के शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अहमद अल-फर्रा ने बताया कि कुछ ही मिनटों बाद, जब नारंगी जैकेट पहने पत्रकार और बचावकर्मी बाहरी सीढ़ियों से घटनास्थल की ओर जा रहे थे, तो उसी स्थान पर दूसरी मिसाइल आकर गिरी। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में सबसे बड़ा नासेर अस्पताल 22 महीने के युद्ध के दौरान हमलों और बमबारी को झेलता रहा है, तथा अधिकारियों ने आपूर्ति और कर्मचारियों की गंभीर कमी का हवाला दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड विभाग के प्रमुख ज़हीर अल-वहीदी के अनुसार, नासेर अस्पताल पर हमले में कुल 19 लोग मारे गए। इनमें 33 वर्षीय मरयम दग्गा भी शामिल हैं, जो एक पत्रकार थीं और युद्ध की शुरुआत से ही ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के लिए काम कर रही थीं। वह अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एपी’ के साथ स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम रह रही थी। दग्गा ने उन बच्चों को बचाने के लिए नासेर अस्पताल के चिकित्सकों के संघर्ष पर खबर दी थी, जिन्हें पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी लेकिन वे भूख से मर रहे थे। अल जजीरा ने पुष्टि की कि उसके पत्रकार मोहम्मद सलाम, नासेर अस्पताल पर हुए हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं। ब्रिटिश समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने बताया कि उसके संविदा कैमरामैन हुसाम अल-मसरी भी हमले में मारे गए।

समाचार एजेंसी के अनुसार, रॉयटर्स के संविदा फोटोग्राफर हातिम खालिद भी घायल हो गए। अल-वहीदी ने बताया कि पहला हमला सुबह करीब 10:10 बजे अस्पताल की चौथी मंजिल पर हुआ, जहां सर्जिकल ऑपरेटिंग रूम और डॉक्टरों के आवास स्थित हैं। उनके मुताबिक, इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हुई। अल-वहीदी ने ‘एपी’ को बताया कि सीढ़ियों पर हुए हमले में 17 अन्य लोग मारे गए, जिनमें मेडिकल टीम, बचावकर्मी, पत्रकार और ऊपर की ओर भाग रहे अन्य लोग शामिल थे।

पत्रकार सुरक्षा समिति (सीपीजे) के अनुसार, इजराइल-हमास संघर्ष मीडियाकर्मियों के लिए सबसे खूनी संघर्षों में से एक रहा है। करीब 22 महीने से चल रहे इस संघर्ष में गाजा में कुल 192 पत्रकार मारे गए हैं। इजराइली सेना ने एक बयान में पुष्टि की है कि उसने अस्पताल क्षेत्र में स्थित ठिकानों पर हमला किया है। उसने कहा कि वह घटना की जांच करेगी और “किसी भी गैर-संलिप्त व्यक्ति को हुए नुकसान के लिए खेद व्यक्त करती है और पत्रकारों को इस तरह निशाना नहीं बनाती है।”

नासेर अस्पताल में मारे गए 19 लोगों के अलावा, उत्तरी गाजा के अस्पताल के अधिकारियों ने सहायता सामग्री वितरण स्थलों के रास्ते में हुए हमलों और गोलीबारी में भी मौतों की सूचना दी है। शिफा अस्पताल ने बताया कि गाजा शहर के एक इलाके में हुए हमले में एक बच्चे समेत तीन फलस्तीनी मारे गए हैं। अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि मध्य गाजा में एक वितरण केंद्र तक पहुंचने की कोशिश कर रहे छह लोग इजराइली गोलीबारी में मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। इजराइल की सेना ने सहायता चाहने वालों के बारे में पूछे गए सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया। अस्पतालों पर इज़राइली हमले असामान्य नहीं हैं। गाजा पट्टी में कई अस्पतालों पर हमले किए गए हैं, और इज़राइल ने बिना कोई सबूत दिए दावा किया है कि उसके हमलों का निशाना चिकित्सा सुविधाओं के अंदर सक्रिय चरमपंथी थे।

Related Articles

Back to top button