झारखण्ड

2 लोगों की दर्दनाक मौत…13 घायल, कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली

रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कटकमसांडी और लुपुंग क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने की खबरें आईं।

अधिकारी ने बताया कि जिले में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से धान के खेत में काम कर रहे एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button