राजस्थानराज्य

मेडिकल कॉलेज में आग लगने से मरीज की दर्दनाक मौत

कोटा : कोटा के मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की चेहरा जलने से मौत हो गई। ट्रीटमेंट के दौरान मरीज को कार्डियो शॉक दिया जा रहा था, लेकिन स्टाफ की लापरवाही के चलते उसमें से निकली चिंगारी मरीज के मास्क तक पहुंच गई। मास्क में लगी आग से मरीज का चेहरा और गर्दन का हिस्सा जलने से मौत हो गई। मरीज की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। दरअसल, अनंतपुरा तालाब गांव निवासी वैभव शर्मा को कई दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी।

वैभव के छोटे भाई लक्की ने बताया कि जब उसका पेट दर्द सही नहीं हुआ तो मेडिकल कॉलेज में ही दो तीन बार दिखाया था। इसके बाद उसकी सोनोग्राफी कराई गई तो डॉक्टरों ने कहा कि उसकी आंतों में छेद है और भर्ती करना पडे़गा। इस पर 6 जुलाई को वैभव को न्यू हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवा गया। चार दिन बाद 10 जुलाई को उसका ऑपरेशन किया गया और इसके बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया। देर रात को घबराहट होने लगी तो ऑक्सीजन दी गई। इधर, वैभव की धड़कनें भी कम होने लगी थीं। इस पर स्टाफ को बुलाया गया और वैभव को डीसी शॉक दिया गया। वहीं समाज के लोगो ने मरीज के परिजनो को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

Related Articles

Back to top button