पंजाब

पिता को हॉस्पिटल में दाखिल करवा घर लौट रहे इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत

लुधियाना: बीमार पिता को हॉस्पिटल में दाखिल करवाघर पर सामान लेने बाइक पर जा रहे इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंची डिवीजन नं. 6 की पुलिस शव कब्जे मे लेकर सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी मे रखवाकर जांच में जुट गई।

एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर बलविंदर कौर के अनुसार मृतक की पहचान अमित (26) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने अमित की बहन के बयान पर केस दर्ज कर बस कब्जे मे ले ली है। बस चालक मौके से फरार हो गया था।

मृतक की बहन ने बताया कि पिता की अचानक तबीयत खराब होने पर उसका भाई उन्हें सुबह ग्रेवाल हॉस्पिटल में लेकर गया था जहां पर दाखिल करवाने के उपरांत घर पर सामान लेने आ रहा था। जब वह अरोड़ा कट के पास पहुंचा तो ओवरस्पीड बस ने चपेट मे ले लिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और सड़क पर जाम लग गया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर ट्रैफिक जाम खुलवाया।

Related Articles

Back to top button