स्पोर्ट्स

PAK ने इंडीज को 143 रनों से रौंदा, ये है टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी बड़ी जीत

पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया. कराची में पिछले 9 साल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए.PAK ने इंडीज को 143 रनों से रौंदा, ये है टी-20 इंटरनेशनल की दूसरी बड़ी जीत

इसके जवाब में मेहमान टीम 13.4 ओवरों में अपने सारे विकेट गंवा कर सिर्फ 60 रन ही बना सकी. यह टी-20 में उसका न्यूनतम स्कोर है. दूसरा मैच सोमवार को और तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. सभी मैच कराची में हैं.

इसके साथ टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रनों से मात देकर सबसे बड़ी जीत पाई थी.

172 श्रीलंका विरुद्ध केन्या, जोहानिसबर्ग 2007

143 पाकिस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज, कराची, 2018

130 साउथ अफ्रीका विरुद्ध स्कॉटलैंड, ओवल, 2009

119 न्यूजीलैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज, माउंट मौंगानुई, 2018

116 इंग्लैंड विरुद्ध अफगानिस्तान, कोलंबो, 2012

वेस्टइंडीज की टीम महज 60 रनों पर सिमट गई. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह संयुक्त रूप से पांचवां सबसे छोटा स्कोर है.

39 नीदरलैंड्स विरुद्ध श्रीलंका, चटगांव, 2014

53 नेपाल विरुद्ध आयरलैंड, बेलफास्ट, 2015

56 केन्या विरुद्ध अफगानिस्तान, शारजाह, 2013

60 न्यूजीलैंड विरुद्ध श्रीलंका, चटगांव, 2014

60 वेस्टइंडीज विरुद्ध पाकिस्तान, कराची, 2018

Related Articles

Back to top button