अन्तर्राष्ट्रीय

PAK को US ने दिया झटका, 2030 करोड़ की सैन्य मदद पर सीनेट पैनल ने लगाई रोक

एजेंसी/ obama_146409315358_650x425_052416060553पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से जोरदार झटका लगा है. यूएस सीनेट के पैनल ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि पर रोक लगा दी है.

तीस करोड़ डॉलर यानी लगभग 2031 करोड़ रुपये की इस सहायता राशि पर रोक लगाने के लिए पैनल ने एक बिल पास किया है. पैनल ने कहा है कि यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक रक्षा मंत्री कांग्रेस के सामने यह प्रमाणित न कर दें कि इस्लामाबाद ने हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के लिए कठोर कदम उठाए हैं.

सीनेट पैनल ने बीते हफ्ते ही ‘नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए)-2017’ पास किया था. इसमें पाकिस्तान को दी जा रही सैन्य सहायता जारी करने की बात कही गई थी.

NDAA-2017 अब सीनेट के सामने वोटिंग के लिए पेश किया जाएगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कई सीनेटर्स इस बिल में संशोधन की मांग कर सकते हैं.

इस समिति का मानना है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र में तब तक स्थिरता नहीं लाई जा सकती, जब तक पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम न उठाए जाएं.

Related Articles

Back to top button