अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

PAK: क्वेटा हमले में 60 से अधिक कैडेट्स की मौत, लश्कर-ए-झांगवी पर शक

pak-25-10-2016-1477374391_storyimage

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले में 60 से अधिक कैडेट्स की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों में आर्मी का कप्तान भी शामिल है।प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए सुरक्षाबलों को हमले के शिकार लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री के अलावा बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाऊल्लाह जेहरी ने भी हमले की निंदा की और कहा कि हमले के दोषियों को कानून के कटघरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पाक अधिकारियों के अनुसार यह हमला सोमवार रात तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान लगभग 500 कैडेट सेंटर में थे, जिनमें से 200 कैडेटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसके पीछे लश्कर-ए-झांगवी के होने का शक है।

बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगटी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है और 200 पुलिस जवानों को छुड़ा लिया है। उन्होंने बताया कि पांच या छह आतंकवादी पुलिस ट्र्रेंनिग सेंटर की डोरमेट्री में घुस गए थे।

दो हमलावरों ने खुद को उड़ाया, एक मारा गया

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में चार घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस, फ्रंटियर कॉप्र्स और आतंक विरोधी दस्ते के अधिकारी शामिल हुए। बुगटी ने बताया कि ये आतंकी आत्मघाती हमलावर थे जिनमें से दो ने खुद को उड़ा लिया जबकि एक को गोली मार दी गई।

Ten injured in #Quetta police training centre attack, they need your prayers,, plz recit #Ayaat_Ul_Kursi…pic.twitter.com/EpoD5OdOPg

कौन है लश्कर-ए-झांगवी

लश्कर-ए-झांगवी का बलूचिस्तान में विशेषकर अल्पसंख्यक हजारा शिया समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक हमले करने का इतिहास रहा है। इस संगठन की जड़ें पंजाब प्रांत में फैली हुयी है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button