अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
PAK ने बदले सुर, सबूतों को बताया नाकाफी
एजेन्सी/इस्लामाबाद।पठानकोट हमले पर पाकिस्तान ने कहा है कि भारत सबूत उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है। पाक की संयुक्त जांच टीम के स्वदेश पहुंचते ही यह बयान आया है।
पाक की टीम 29 मार्च को भारत आई थी और पांच दिन के पड़ताल के दौरान पठानकोट भी गई थी। जेआईटी ने निलंबित एसपी सलविंदर से भी पूछताछ की थी। एनआईए ने पाक दल को सबूत देने का दावा किया था।
पाक के मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जेआईटी को सिर्फ यह बताया गया कि हमला बीएसएफ और भारतीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा सतर्कता में लापरवाही की वजह से हुआ।
गौरतलब है कि पहली बार पाक जांच टीम को भारत के किसी वायुसेना अड्डे में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। हालांकि जेआईटी ने यह स्वीकार किया है कि आतंकवादियों के डीएनए और कुछ दस्तावेजों का आदान-प्रदान बतौर सबूत किय गया है।