राष्ट्रीय

PAK ने बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाकर की फायरिगं, एक की मौत, 3 जख्मी

border4-1438803863दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आता हुआ नजर नहीं आ रहा है। एक महीने से अधिक की शांति के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा जिले के गांवों और बीएसएफ की नौ सीमा चौकियों (बीओपी) को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की।

शुक्रवार रात से शुरू हुई गोलीबारी शनिवार को तड़के तक जारी रही। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए। पाकिस्तान की ओर से की गई इस फायरिंग में अब तक एक नागरिक की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं।

पाक ने दागे मोर्टार बम

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की। बीएसएफ के जवानों ने भी इसका माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में बसंतर नदी और त्रेवा नदी के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की नौ सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ स्थानों पर मोर्टार बमों का भी इस्तेमाल किया।

सीमा पर एक नागरिक घायल 

अधिकारी ने बताया कि सीमा रेखा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ देर रात 2.20 बजे तक चली। इस दौरान भारतीय सीमा में किसी की जान नहीं गई लेकिन एक नागरिक घायल हो गया। वह श्रमिक के तौर पर बाड़ के पास मरम्मत का काम कर रहा था।

एक की मौत. 2 घायल

पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगू चक सीमा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार शाम भी गोलीबारी की थी जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे। नियमित रूप से हो रहा संघर्ष विराम का उल्लंघन 12 सितम्बर को बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई महानिदेशक स्तर की वार्ता के बाद रुक गया था।

 

Related Articles

Back to top button